1200 छात्रों के बीच अनम अंजुम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन
आजमनगर. मास्टरमाइंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित स्टेट लेवल मास्टरमाइंड अबेकस गाला 2025 का आयोजन 22 दिसंबर को धनो धन्य ऑडिटोरियम, कोलकाता में किया गया. जहां आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल पंचायत निवासी अफसार आलम की नौ वर्षीय पुत्री अनम अंजुम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न शहरों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया. मास्टरमाइंड अबेकस इंडिया के प्रमुख प्रीमियम अबेकस ब्रांड्स में से एक है, जो विश्व के 15 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. अबेकस केवल मोतियों तक सीमित नहीं, बल्कि यह बच्चों के सोचने, गणना करने और सीखने की प्रक्रिया को सशक्त रूप से बदलने वाला एक प्रभावी टूल है. इसके माध्यम से बच्चों में एकाग्रता, फोटोग्राफिक मेमोरी तथा बिजली की गति से मेंटल कैलकुलेशन करने की क्षमता विकसित होती है. जो उनके भविष्य में जीवन भर उपयोगी सिद्ध होती है.इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन विभिन्न स्कूलों से सिटी लेवल परीक्षा के आधार पर किया गया था. प्रतियोगिता में कुल 1200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को सात मिनट की समय-सीमा में 60 प्रश्नों का एक सेट हल करना था. प्रतियोगिता अबेकस आधारित लेवल एक से 10 तक आयोजित की गयी, जिसमें प्रत्येक लेवल से तीन विजेताओं का चयन किया गया. प्रतियोगिता में टेक्नो इंडिया ग्रुप वर्ल्ड स्कूल, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) की छात्रा अनम अंजुम ने लेवल-1 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों, स्टाफ एवं अभिभावकों में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला. पुरस्कृत अनम अंजुम की मां निखत परवीण ने बताया कि मेरे मन में पुत्र और पुत्री के बीच रूढ़िवादी विचारधारा कभी उत्पन्न नहीं हुई. पुरुष जो कुछ कर सकता है उसे महिला भी हासिल कर सकती है यदि उसे पुरुष के समान आजादी दी जाय. मैं प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका होकर पुत्री को हर वह प्लैटफॉर्म देना चाहूंगी जिसे वह पसंद करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

