19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाधीनता दिवस पर राजेन्द्र स्टेडियम में होगा आज राजकीय समारोह

प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह करेंगे झंडोत्तोलन

कटिहार. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा. स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न कार्यालयों में तैयारी पूरी हो गयी है. जिले का मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होगा. मुख्य कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहराएंगे. भारत की स्वतंत्रता के 77 वीं सालगिरह के मौके पर माल्यार्पण एवं झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया. स्वाधीनता दिवस पर प्रभात फेरी सहित अन्य कई तरह की गतिविधियों के आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के अलावा कई तरह की गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी भी की गयी है. जिले के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने का निर्देश भी जारी हुआ है. साथ ही स्थानीय टाउन हॉल में राष्ट्रीयता पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा.

प्रभात फेरी व अन्य गतिविधियों का भी होगा आयोजन

राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद विकास भवन, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन, केंद्रीय विद्यालय, नगर निगम कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रध्वज फहराने का कार्यक्रम है. स्वाधीनता दिवस को लेकर सरकारी और गैर सरकारी सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है. साथ ही सभी विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस पर प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी. विभिन्न संस्थानों की ओर से सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें