मनिहारी नगर के कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया. प्रतियोगिता में विभिन्न खेल, दौड़, हाईजंप, लांगजंप में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया, शिक्षिका अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर उदघाटन किया. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बच्चों के लिए इस तरह का आयोजन हरेक माह करने की बात कही. विज्ञान शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है, जो वर्तमान समय में हमें प्रसिद्धि भी दिलाती है. शारिरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. खेल शिक्षक ज्योतिष कुमार भी अपनी सहभागिता निभायी. शिक्षिका सुमिता कुमारी ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक की. विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार पासवान, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

