18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यक्तित्व विकास व बेहतर केरियर के लिए खेलकूद आवश्यक

व्यक्तित्व विकास व बेहतर केरियर के लिए खेलकूद आवश्यक

समेली नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में खेलकूद के प्रति रूचि पैदा करने व उनके समग्र विकास के उद्देश्य से विभिन्न स्पर्धाओं में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्लस टू धर्मपुर गांधी उवि कृष्णानगर नरैहिया स्टेडियम मैदान में आयोजित किया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार साह ने की. संचालन की सराहनीय भूमिका यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया. उद्घाटन फलका के पूर्व प्रमुख सतीश मंडल, मनोज मंडल, प्रणव कुमार, सुनील कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता के तहत चार स्पर्धाओं में कुल छह प्रकार के खेलों का आयोजन किया. दो सामुहिक एवं चार व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता, रिले दौड़, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पहले दिन राष्ट्रीय राष्ट्रीय रिले दौड़ में गोल्डमैडलिस्ट कौशल्या कुमारी, शिक्षिका निवेदिता कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी एवं समस्त, नेहरू युवा केन्द्र के एमटीएस विक्रम कुमार के साथ समस्त अतिथियों के साथ मशाल प्रज्वलित कर मार्च फास्ट करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता कराया. कबड्डी के बालिका प्रतियोगिता में महात्मा गांधी टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका टीम को 52-103 से शिकस्त दी. फुटबॉल मैच के कड़े मुकाबले में डायमंड एलेभन क्लब, मौहजान ने नरैहिया युवा शक्ति संगठन को 2-1 से पराजित किया. सामुहिक पुरस्कार में कबड्डी एवं फुटबॉल टीम को शिल्ड के अलावा कीट प्रदान किया. मैच रैफरी सुनील मुर्मू, लाईनमैन सोनेलाल बासुकी, राधाकृष्णन, सुनील मरांडी, समिति प्रतिनिधि मुकेश मल्लिक, संतोष कुमार, विक्रम कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही. सभी स्पर्धाओं के विजेता व उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel