बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के मधाइपुर पंचायत के महादलित टोला मौलानापुर में बुधवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर टोला हर परिवार हर सेवा के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था. जो अब तक इन सेवाओं से वंचित थे. विकास शिविर में कार्यपालक सहायक, आवास सहायक सहित विकास मित्र के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुना और यथासंभव समाधान भी प्रदान किया. स्थानीय मुखिया असरार अहमद ने कहा कि सरकार की यह पहल समाज के सबसे पिछड़े वर्ग तक विकास की रौशनी पहुंचाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. इस अवसर पर मुखिया असरार अहमद, कार्यपालक सहायक सुमित कुमार, आवास सहाय महादेव राय, विकास मित्र क्रांति कुमारी, कोला सेवक सागर राय, शिविर प्रभारी अंजुमा शाबा, पंचायत सुपर वाइजर अनुराग राय सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

