बीडीओ ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
डंडखोरा. स्थानीय थाना चौक के समीप कृषि भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष शिविर के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड में 44 महादलित टोला में 19 अप्रैल से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड के छह पंचायत में से पंचायत आधा यानी तीन पंचायत में बुधवार को शिविर लगाया जायेगा. जबकि शेष तीन पंचायत में शनिवार को शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में शिविर में 22 सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर यथासंभव ऑन स्पॉट लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि सभी संबंधित विभाग शिविर के पूर्व से ही योजनाओं से संबंधित आवेदन आम जनता से प्राप्त कर शिविर के दिन ही अच्छादित करने का प्रयास करेंगे तथा समय-समय पर उनके द्वारा इसमें विभागवार प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश महतो, आपूर्ति पदाधिकारी अशोक चौधरी, जीविका बीपीएम सूरज कुमार दास, राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार, कृषि पदाधिकारी भानु भावेश सहित प्रखंड के विकास मित्र, शिक्षा स्वयंसेवक, रोजगार सेवक, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि कई कर्मियों व पदाधिकारी ने बैठक में हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है