बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया फैसला कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने जिले में लॉ एंड आर्डर संधारण, अपराध पर अंकुश, बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर जिले के 29 पुलिस पदाधिकारी को एक थाना से दूसरे थाने में भेजा है. पुलिस अवर निरीक्षक शिव शंकर कुमार को नगर थाना से कोढ़ा थाना स्थानांतरित किया है. पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार को नगर थाना से कदवा का अपर थानाध्यक्ष बनाया है. पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर सिंह सहायक थाना से बारसोई अपर थानाध्यक्ष बनाये गये है. सहायक अवर निरीक्षक कासिम खान सहायक थाना से बलिया बेलौन थाना, पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमार डंडखोरा थाना से आजमनगर थाना, सहायक अवर निरीक्षक इंदू भूषण कुमार कोढ़ा थाना से सहायक थाना स्थानांतरित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार कोढ़ा थाना विधि व्यवस्था से कदवा थाना भेजे गये. पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा पोठिया थाना से आजमनगर अपर थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार मनिहारी से पोठिया अपर थाना अध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार अपर थानाध्यक्ष बारसोई से सहायक थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राजवीर कुमार साहू अपर थानाध्यक्ष आजमनगर से रौतारा थाना, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर-2 आजमनगर थाना से रौतारा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार कदवा थाना से नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार -2 कदवा थाना से कोढ़ा थाना स्थानांतरित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सोना कुमार कदवा थाना से सहायक थाना, पुलिस अवर निरीक्षक नंदलाल चौधरी बलिया बैलोन से नगर थाना, सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार 1 तेलता थाना से कोलासी कैंप, सहायक अवर निरीक्षक प्रधान टुड्डू कोलासी कैंप से कदवा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी 2 नगर थाना से सलमारी थाना, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी 4 नगर थाना से अमदाबाद थाना, पुलिस अवर निरीक्षक काजल कुमारी सहायक थाना से कचना थाना, शाहिद कचना थाना से बरारी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक साधना कुमारी रौतारा से नगर थाना ट्रांसफर किया है. पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी आबादपुर थाना से डंडखोरा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक किरण कुमारी महिला थाना से तेलता थाना, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार निराला नगर थाना से मनिहारी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक शोएब पुलिस केंद्र से नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सालमारी थाना से डीआईयू शाखा, पुलिस अवर निरीक्षक दुर्गानंद झा को आबादपुर थाना से डीआईयू शाखा स्थांतरित किया है. एसपी ने इन सभी पुलिस पदाधिकारी को अविलंब नव पदस्थापित स्थान पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

