कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने ज्वेलरी दुकानों का शनिवार को निरीक्षण किया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसपी ने ज्वेलरी दुकान का औचक निरीक्षण किया तथा दुकानदारों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान दुकान में काम कर रहे कर्मियों से बातचीत की. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया. बताते चले कि पूर्णिया, आरा सहित अन्य जिलों में बड़े-बड़े आभूषण दुकानों में चंद मिनटों में ही लाखों करोड़ों की लूट हो जाती है. संभवत इसी बात को लेकर एसपी ने शहर के बड़े-बड़े आभूषण दुकानों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

