कोढ़ा एसपी वैभव शर्मा ने दो पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए चॉकलेट देकर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें अप्रैल माह में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और जनविश्वास कायम करने के लिए प्रदान किया. मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने कोढ़ा थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और रौतारा थाना के थानाध्यक्ष सोनू कुमार को उनके कार्यों की सराहना करते हुए चॉकलेट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया. जिले के सभी पुलिस थानों के अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

