बरारी प्रखंड की ज्वलंत समस्या के निदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर बरारी में आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में अव्यवस्था पर सवाल उठाया है. राजकिशोर यादव ने बताया कि वर्षों से काढागोला- पीरपैंती के बीच गंगा पर पुल सह सम्पर्क पथ की मांग को जनप्रतिनिधि व सरकार ने हाशिये पर रख दिया है. कटिहार सदर अनुमंडल का एक मात्र रेफरल अस्पताल बरारी की जर्जर भवन को तोड़ने का नोटिस जारी करना दुर्भाग्य पूर्ण है. पहले नये भवन की नींव रखी जाय फिर तोड़ने दिया जायेगा. अंचल में लंबित मामलों भू-मापी का ससमय निष्पादन हो. कालिकापुर फीडर पर अत्यधिक लोड है. इससे मुख्यालय को अलग किया जाय. आधार पंजीकरण कार्य प्रखंड परिसर में कराया जाय. बिजली की नियमित आपूर्ति हो. शंकर बांध व जौनिया बांध पर स्लूईस गेट निर्माण कराया जाय. काढागोला घाट का सौन्दर्यीकरण व शवदाह गृह बैकुंठ धाम का निर्माण कराया जाय. बीएम कॉलेज बरारी में साइंस संबंधन की वापसी की जाय. विस्थापितों को वास की जमीन ही जाय. बरारी को अनुमंडल का दर्जा दिया जाय. भराना बोर्ड कार्यालय बरारी में स्थापित किया जाय. काढागोला स्टेशन पर सीमांचल व अवध- असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाय. प्रखंड, थाना, शिक्षा सहित कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार ने आमलोगों का शोषण हो रहा है. इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. जन समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जीछेन्द्र नाथ जालंधर, सामाजिक कार्यकर्ता राधे श्याम चौधरी, दिलीप कुमार ठाकुर, दीपक कुमार चौधरी, शिवपूजन पासवान, एत नारायण सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, अभिचरण मेहता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

