– एक तस्कर गिरफ्तार बारसोई बलरामपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दीवा गश्ती अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बजरगांव पुलिस कैंप की टीम ने एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नियामत अली पिता अशफाक, चोपड़ा, पोस्ट शादीपुर भुतहा, थाना वैसी, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है. तस्कर के कब्जे से ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11पीडी 3759 से कुल 223.92 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार, गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में टेंपो को रोककर सघन तलाशी ली गयी. जिसमें शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाए जाने का खुलासा हुआ. तत्पश्चात तस्कर को विधिवत गिरफ्तार कर टेंपो एवं शराब को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी तथा इसके पीछे संगठित नेटवर्क की संलिप्तता तो नहीं है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

