डंडखोरा हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में आयोजित की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान की देखरेख में आयोजित इस संगोष्ठी में बच्चों के शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धि तथा सीखने की आवश्यकताओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने व घर में साकारात्मक वातावरण बना कर पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह अभिभावकों से की गयी. शीत ऋतु में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया. बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता पर भी चर्चा की गयी. संगोष्ठी में अभिभावकों से विद्यालय वातावरण सुधार के लिए सुझाव भी ली गयी. इस दौरान शिक्षिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व मे इको क्लब के बच्चो द्वारा एकल प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. मौके पर मनोज जायसवाल, मालती टुडू, ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, शीतल कुमारी, तब्बसुम आरा, गौरी कुमारी, सोनू कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

