कटिहार शहर में बढ़ रही मोबाइल व सोने के आभूषण छिनने की घटनाओं में वृद्धि को लेकर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा से मिलकर जिला उपाध्यक्ष लोक शक्ति पाटी रा कटिहार के रूपेश सिंह ने एक ज्ञापन सौंपा. मुलाकात कर शहर के अपराधी घटनाओं से अवगत कराया. साथ ही इस पर रोक लगाने की मांग की. जिला उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रा )कटिहार के रूपेश सिंह ने बताया कि शहर की माता और बहनों के साथ चैन स्नैचिंग व फोन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही है. हाल के दिनों में यह एक गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है. उन्होंने अवगत कराया कि शहर में माेबाइल और स्वर्ण आभूषण छीनने की घटनाओं में तेजी आयी है. इन घटनाओं का मुख्य कारण ड्रग्स व सूखा नशा का बढ़ता हुआ प्रचलन और इसका सेवन करने वाले युवा हैं. जिनका प्राथमिक शिकार बनती है. ड्रग्स के प्रभाव में कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए न केवल सामान छिनते हैं. बल्कि लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से भी चोट पहुंचाते हैं. यह घटनाएं विशेष रूप से देररात और सुनसान इलाकों में ज्यादा हो रही है. इन घटनाओं से न केवल लोग भयभीत हैं बल्कि उनके जीवन में असुरक्षा का माहौल बन गया है. ड्रग्स करने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. साथ ही ऐसे क्षेत्रों में गश्ती बढ़ायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

