कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर गांव के उत्क्रमित मध्य व कस्तूरबा विद्यालय के चारदीवारी के बाहर सड़क किनारे बना महादलितों का छह बासा का घर आग लगने से जलकर राख हो गया. बासा के करीब रखे पाट व मनैजर गोइठा के सूखे लकड़ियों में आग पकड़ने से उठता लौ भयावह होता चला गया. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय के बच्चे आग के उठते लौ को देख कर भय से रोने लगे. शिक्षकों ने बच्चों को शांत कर सुरक्षित किया. आग को बुझाने के प्रयास में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने का जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दिया. थाना से आये मिनी दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया. आग की चपेट में आकर गाय का एक बच्चा जलकर मर गया. अचानक आग लगने से फूंस के बने बासा से लोग समान को बाहर नहीं निकाल सका. बासा के साथ अंदर रखा सारा समान जल कर खाक हो गया. जले बासा में एक लाख से अधिक क्षति का अनुमान बताया गया. स्कूल चारदिवारी के बाहर लगे कुड़ा के ढेर से आग पकड़ा. कूड़ा के ढेर में कैसे आग पकड़ा इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी थी. आग से बासा जलने वाले प्रभावित परिवारों का कहना था कि कूड़ा के जमा ढेर में जान बुझ कर आग लगाया गया. जिसका आग बासा में पकड़ लिया. आग पीड़ित महादलित परिवारों में रंजू देवी, प्रकाश राम, शंकर राम, उमेश राम, विनोद राय, दिलीप राम शामिल हैं. पीड़ित महादलित परिवार विद्यालय पर आक्रोशित था. उनका आरोप था कि विद्यालय से किसी ने कूड़ा में आग लगाया होगा. जबकि विद्यालय प्रबंधन ने इस आरोप से साफ इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

