बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के चनदहर पंचायत के वार्ड 11 चनदहर निस्ता गांव में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से चार परिवार का छह जलावन घर, गोहाल जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. तनवीर, अनवर, कलाम, मनोवर का जलावन घर सहित गोहास जय कर राख हो गया है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जब तक दमकल आता आग पर काबू पा लिया था.अग्नि कांड की सूचना पर इमाम जाफर, तौसीफ रेजा मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आंकलन करते हुए इस की सूचना सीओ को देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. कहा, ग्रामीणों के सहयोग से समय पर आग में काबू नहीं पाया जाता तो आवासीय घर भी आग की चपेट में आ सकता था. यह सभी अत्यंत गरीब परिवार है. किसी तरह पशु पालन कर परिवार चलता है. उचित मुआवजा मिलने से आर्थिक सहायता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

