सात से आठ किलो चांदी की चोरों ने कर ली चोरी, फोटो 18 कैप्शन- घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, कदवा (कटिहार) कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत की बौरा चौक पर मंगलवार की रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लगभग 7 से 8 किलो चांदी की चोरी कर ली. घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. मंगलवार की देर रात चोरों ने बौरा चौक पर ताज ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर लगभग 17 से 18 लाख रुपए की सात से आठ किलो चांदी चोरी कर फरार हो गया. कदवा पुलिस पहुंचकर मामले की हर बिंदु की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटायी और कई बिंदुओं पर जांच की. ताज ज्वेलर्स के संचालक तजामुल हक ने कहा, मंगलवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लगभग 7 से 8 किलो चांदी चोरी कर ली. अनुमानित कीमत 17 से 18 लाख रुपया है. कदवा पुलिस से जल्द से जल्द मामले की उदभेदन कर चोरों की गिरफ्तारी कर जेवरात बरामद करने की मांग की है. समाजसेवी शमीम अख्तर ने घटना की निंदा की. वहीं ज्वेलर्स की दुकान में चोरी से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व रात्रि में की जाने वाली गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों ने कहा, कदवा पुलिस की गश्ती नियमित होती तो इतनी बड़ी चोरी की घटना संभव नहीं थी. पर कहीं न कहीं पुलिस की गश्ती में ढिलाई की वजह से इस तरह की घटना घटी है. स्थानीय लोगों ने ठंड व कुहासा को देखते हुए रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तार कर चोरी किये गये चांदी को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

