21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के छह चौक- चौराहों पर लगाया जायेगा सिंगनल ट्रैफिक

शहर में जाम से निजात के लिए ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने पर बनी रणनीति

कटिहार. नगर निगम में मेयर उषा देवी की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई. बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त सह एसडीओ अमर कुमार झा, उपमेयर मंजूर खान, एसडीओ, एसडीपीओ, यातायात डीएसपी, यातायात थानाध्यक्ष, सहायक व नगर थानाध्यक्ष के अलावा निगम के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि शहर में मजबूत ट्रैफिक व्यवस्था के लिए छह चौक- चौराहों पर सिंगनल ट्रैफिक लगाया जाये. इसको लेकर प्रभारी नगर आयुक्त सह एसडीओ नगर निगम अमर कुमार झा ने बताया कि शहर में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक व अतिक्रमण से लेकर जाम की होती है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार कर लिए जाने पर कुछ हद तक इसमें विराम लग सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीओ व एसडीपीओ से ट्रैफिक सिंगनल लगाने के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को सर्वे कराने को कहा गया है. सर्वे के बाद आने वाली समस्या को चिन्हित कर उसे निदान कर ट्रैफिक सिंगनल लगाये जाने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि जिन छह जगहों पर सिंगनल ट्रैफिक की व्यवस्था का प्रस्ताव लिया गया है. उसमें अंबेडकर चौक, मिरचाईबाडी चौक, सहायक थाना के पास, जीआरपी चौक, शहीद चौक, शिवमंदिर चौक के अलावा दो और अन्य दौलत राम चौक समेत अन्य शामिल है. इस अवसर पर एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, यातायात थानाप्रभारी दिनेश कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष शिवशंकर, उपमेयर मंजूर खान, नगर निगम के सीटी मैनेजर विनय कुमार, मनोरंजन कुमार, रामकुमार भारती, अभिषेक कुमार जिम्मी समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

दो मुख्य सड़क होगा सीसीटीवी कैमरा से कवर

मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि पायलट बेसिस पर दो मुख्य सड़क पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. इसमें मुख्य रूप से अंबेडकर चौक से शहीद चौक होते हुए एमजी रोड होते हुए महमूदचौक, दूसरा रोड झुलनिया मौड़ चौक शविमंदिर चौक, दौलत राम चौक, दुर्गास्थान चौक व भगवान चौक तक सीसीटीवी कैमरा लगया जायेगा. इसका भुगतान नगर निगम की ओर से किया जायेगा.

अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया जायेगा साप्ताहिक अतिक्रमण ड्राइव अभियान

सहायक एसडीओ अमर कुमार झा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या होती है. अतिक्रमण हटाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साप्ताहिक अतिक्रमण ड्राइव चलाया जायेगा. इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुढृढ हो सकती है. एसडीओ व एसडीपीओ की ओर से मजिस्ट्रेट व फोर्स उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके साथ मिलकर नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगा. न्यू मार्केट में आढ़त को तीनगछिया बाजार समिति में ले जाया जायेगा. मालूम हो कि इस सड़क पर अधिक अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या व ट्रैफिक की व्यवस्था कमजोर हो जाती है. इसको लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

शहरवासियों को होना होगा जागरूक

मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बैठक के बाद बताया कि विनोदपुर में डॉक्टर गली में सबसे ज्यादा अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या होती है. जाम से निजात दिलाना केवल नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन का ही दायित्व नहीं वरण आमलोगों को इसको लेकर जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने अपील किया कि अग्रसेन भवन के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. आने जानेवाले आमजनों को वहां अपने वाहन को खड़ी करनी चाहिए. स्थायी पार्किंग के लेकर स्थल चिन्हित किया जा रहा है. वेंडर जोन को लेकर भी जगह की तलाश की जा रही है. उन्होंने आमजनों को पार्किंग स्थल पर वाहन लगाने की अपील की. इससे अतिक्रमण नहीं लगने के दौरान जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें