कटिहार नगर निगम परिसर टाउन हॉल में शनिवार को एक दिवसीय स्ट्रीट वेंडरों को फूड सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान सात सौ वेंडरों ने भाग लिया. वेंडरों को फूड सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षण अभिजीत शर्मा ने दिया. प्रशिक्षण में जिन-जिन स्ट्रीट वेंडरों ने प्रशिक्षण लिया सभी को भारत सरकार द्वारा दस दिनों के अंदर प्रमाण पत्र वितरण करने की बात कही. इस मौके पर उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, सिटी मिशन प्रबंधक अजीत कुमार पांडेय, एसएचजी व सीआरपी की महिलाएं भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

