दो दिवसीय अनुमंडलीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन
बारसोई. प्रखंड के लहगरिया पंचायत में अनुमंडलीय स्तर पर दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य व दिव्य आयोजन किया गया है. इस आध्यात्मिक महोत्सव की शुरुआत 23 दिसंबर की सुबह छह बजे से हुई, जो 24 दिसंबर तक चलेगा. सत्संग के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्ति, शांति और आध्यात्मिक चेतना से सराबोर हो गया है. संतमत सत्संग का आयोजन अध्यक्ष रंजीत यादव एवं उपाध्यक्ष मनोरंजन गांधी के नेतृत्व में समस्त सत्संग प्रेमियों के सहयोग से किया गया है. कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह छह बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गयी है. दोपहर एक से शाम पांच बजे तक पुनः सत्संग का आयोजन हो रहा है. सत्संग में दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. संतों के ओजस्वी प्रवचनों का श्रवण कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं. आयोजन स्थल पर अनुशासन, सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर संतमत परंपरा के प्रतिष्ठित संतों द्वारा प्रवचन दिया जा रहा है. जिनमें प्रमुख रूप से योगिराज स्वामी नागेश्वर जी महाराज, स्वामी डॉ गुरु प्रसाद जी महाराज, स्वामी अनंता बाबा, स्वामी राजेश्वरानन्द बाबा शामिल हैं. संतों के प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति, सदाचार और जीवन के आध्यात्मिक उद्देश्य की प्रेरणा मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

