कटिहार. जिले में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:00 बजे से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जायेगा. विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां मुख्य परेड में शामिल होंगे. टाउन हॉल में संध्या को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किये जाने वाले प्रस्तुति को लेकर फाइनल ऑडिशन लिया गया. इन कार्यक्रमों में विभिन्न प्रकार के लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की जायेगी. चयन समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए कस्तूरबा विद्यालय हंसवर, हसनगंज, फुलहरा, बठेली एवं मेरी इमैकुलेट स्कूल बरमसिया, महेश्वरी एकेडमी, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलन पुरब, राग व ध्वनी कला केंद्र, कला धाम परफॉर्मिंग आर्ट, भारत स्काउट एण्ड गाइड, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय, उमा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, प्लस टू अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय अयोध्यागंज कुरसेला, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, चिल्ड्रेंस एकेडमी कटिहार, जवाहर नवोदय विद्यालय, मदर मिशन विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चुनाव किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, डॉ नदीम अहमद, चयन समिति के सदस्य डॉ कंचन प्रिया, कृष्ण प्रसाद कौशिक, राहुल रजक, सुमित स्वरूप, आनंद कुमार एवं हंसाश्री, प्रेरणा कुमारी, नूतन कुमारी, स्मृति कुमारी सिंह आदि जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

