बारसोई नगर पंचायत बारसोई क्षेत्र के महेंद्र चौक में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान से जा टकरायी. जिससे दुकान में बैठे कई लोग जख्मी हो गये. जबकि बस में सवार स्कूली बच्चे बाल- बाल बच गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत पहुंचाने की कोशिश की. जिस कारण बस से दबे हुए लोग को निकाला जा सका. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही मिरेकल पब्लिक स्कूल की बस के पास से अचानक जोरदार आवाज हुई और बस अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दुकान से जा टकराया. कुछ लोगों का कहना है कि बस का टायर अचानक फट गया. जिस कारण दुर्घटना घटी है. घटना में कुछ व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. जिसमें 72 वर्षीय रकीब, 45 वर्षीय ताहा, 48 वर्षीय नित्तो दास आदि घायल हो गये. जिसमें ताहा गंभीर रूप से घायल है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है. घटना को लेकर बच्चों के अभिभावकों में भय व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

