फलका फलका प्रखंड क्षेत्र के शब्दा पंचायत की वार्ड-14, पोठिया शब्दा के रूपेश कुमार ने गरीबी, लाचारी और तमाम बाधाओं से लड़ते हुए यूडीसी की परीक्षा में सफलता हासिल की. वे अब अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर पदभार ग्रहण कर चुके हैं. उनकी इस कामयाबी से परिवार समेत पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई है. रूपेश स्व जवाहर रविदास के पुत्र हैं. कलर्क बनने के लगभग दस दिन पहले पिता का निधन हो गया. बेटे की सफलता की खबर सुनकर मां प्रमिला देवी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. माता प्रमिला देवी बताती हैं पति का सपना था कि चाहे भूखे रहना पड़े, पर बेटे की पढ़ाई कभी नहीं रुके. कहा, जब रूपेश पहली कक्षा में थे. तब घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. पांचवीं कक्षा से ही पिता की दुकान पर बैठकर लोगों के जूते पॉलिश करते थे लेकिन पढ़ाई को कभी पीछे नहीं छोड़ा. मैट्रिक के बाद गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और खेतों में मजदूरी कर उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखी. यूडीसी परीक्षा देने के लिए रूपेश के पास अच्छे कपड़े तक नहीं थे. तीन दिन तक खेतों में जाकर मक्का कटाई की. जिससे मिले 900 रुपये से बेटे के लिए कपड़े खरीदे. मां की यही मेहनत और बेटे की लगन रंग लाई. पहले ही प्रयास में रूपेश ने यूडीसी की परीक्षा पास कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

