बलरामपुर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. गौरतलब हो कि बलरामपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार दुबे का सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल 2025 को हो गया. वर्तमान में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पदभार प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास है. सेवानिवृत हो जाने के बावजूद जानकारी से अंजान जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बलरामपुर नगर पंचायत तेलता थाना अंतर्गत रामपुर हरदा में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया गया. इस संबंध में बलरामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि भूलवश सेवानिवृत्त पदाधिकारी बकरीद त्योहार पर दंडाधिकारी के रुप हो गया है. जिसे सुधार हेतु भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है