कटिहार अमदाबाद प्रखंड स्थित मेघू टोला दक्षिण करीमुल्लाहपुर पंचायत में अगलगी व मनसाही थाना के भेडमारा पंचायत के रतनपुर गांव में लगी आग की समाजसेवी विक्टर झा से सूचना प्राप्त होते ही रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रंजना झा के नेतृत्व में सदस्य राहत सामग्री लेकर पहुंचे और पीड़ितों के बीच वितरण किया. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि सिकंदर सहनी, वीरेंद्र सहनी, दिनेश सहनी आदि कई परिवारों के घर इस आगलगी में तबाह हुई. गैस सिलेंडर फटने से ये घटना घटी है. राहत सामग्री में तिरपाल, किचन बर्तन सेट, मशहरी का वितरण किया गया. ताकि तत्काल तौर पर प्रभावितों की मदद हो सके. मौके पर उप संरक्षक डॉ आशुतोष झा, सह सचिव विवान सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है