22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान श्रीश्री जगरनाथ देव की निकली गयी रथ यात्रा

भगवान श्रीश्री जगरनाथ देव की निकली गयी रथ यात्रा

आबादपुर आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष के द्वतिया तिथि के मौके पर बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नील सरस्वती देवी मंदिर बेलवा के प्रांगण से भगवान श्रीश्री जगरनाथ देव जी की रथ यात्रा श्रद्धापूर्वक शुक्रवार को निकाली गयी. मौके पर लोजपा नेत्री संगीता देवी, भाजपा नेता मनोज राय, मिहिर मुखर्जी, दीपक साह, जदयू नेता रौशन अग्रवाल, विजय साह, तिलक साह, राजद नेता सपन कुमार साह, नील सरस्वती देवी मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोउच्चार कर उक्त रथ यात्रा को दुर्गा मंदिर आबादपुर की ओर रवाना किया. इस दौरान मंत्रोउच्चार व ढोल नगाड़ों की गूंज से वातावरण बिल्कुल ही भक्तिमय हो गया. रथ में भगवान श्री कृष्ण, बलराम एवं देवी शुभद्रा की बड़ी ही सुंदर व मनमोहक मूर्ति सजाई गई थी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से रथ को खींचा तथा उसे आगे की ओर बढाया. मौके पर श्रद्धालू जय जगरनाथ की उद्घोष लगा रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए नील सरस्वती देवी मंदिर कमेटी की ओर से महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं ने बड़े ही चाव से महाप्रसाद का आनंद उठाया. इस संबंध में मंदिर के पुजारी सुंदर आनन्द प्रभु ने बताया कि जिन्हें रथ खिंचने का अवसर मिलता है. वह बड़े भाग्यशाली होते हैं. पौरोणिक मान्यता के अनुसार रथ खींचने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, पूर्व मुखिया भानु कुमार राय, राजेश साह, शमशुल हक, जहरुल हक, प्रेम राय, भास्कर साह, मोनू साह, एसडीपीओ बारसोई अजय कुमार, अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर, आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel