– शनिवार को पूरे दिन तैयारी को अंतिम रूप देने का काम चलता रहा फ़ोटो 13,14 कैप्शन- बाजार में रामनवमी को लेकर खरीदारी करते लोग, रामनवमी के झंडे से पूरा बाजार पटा प्रतिनिधि, कटिहार जिले में रामनवमी का पर्व रविवार को मनाया जायेगा. शहर से लेकर गांव तक में विशेष तैयारियां की गयी हैं. राम जानकी हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. कई जगह रामनवमी के अवसर पर दो तीन दिन पहले से ही हरि नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है. कई स्थानों पर रविवार से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हरिनाम संकीर्तन को लेकर बाहर से आने वाले कलाकार का भी कटिहार आगमन हो गया है. कलाकार कीर्तन के माध्यम से कई झांकियां भी प्रस्तुत करेंगे जो काफी मनमोहक होगी. पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए दो सप्ताह पूर्व से ही तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. खासकर युवा वर्ग पर्व की तैयारी में बड़े ही उत्साह के साथ लगे रहे. पर्व को लेकर हर वर्ग में खासा उत्साह है. शहर के हर रास्ते, गली, कूचे में भगवान राम और उनके सेवक हनुमान का झंडा लगाया गया है. जो पूरे माहौल को रामनवमी पूजा में तब्दील कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शहर में भव्य शोभायात्रा जुलूस निकालेगी. श्रद्धालु एलडब्लूसी मैदान में पहुंचकर एकत्रित होंगे. सभी एलडब्लूसी मैदान से दोपहर भव्य जुलूस के रूप में निकलेंगे. जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी. भ्रमण करते हुए जुलूस डीएस कॉलेज मैदान में पहुंचकर समाप्त होगी. जुलूस को लेकर हर वर्ग रात भर पूरी तैयारी में लगे रहे. शोभायात्रा में राम मंदिर में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा का भी दर्शन होगा. जबकि भव्य भगवान शिव, भगवान श्री राम की प्रतिमा पिछले दो महीना से बनाई जा रही थी. जो शोभायात्रा में काफी मनमोहक होगा. बाहर से आए कलाकारों द्वारा कई झाकियां भी प्रस्तुत की जायेगी., शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में युवती और महिलाएं भी भाग लेगी. पूजा को लेकर लोगों की बाजार में रही भारी भीड़ सनातन धर्म में रामनवमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. रामनवमी को लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है. शहर से लेकर गांव तक रामनवमी को लेकर हर तबका अपनी पूरी तैयारी किये हुए हैं. राम नवमी के अवसर पर कई श्रद्धालु अपने घर में भगवान हनुमान का नया ध्वजारोहण भी करेंगे. राम नवमी के अवसर पर व्यापारी अपने बहीखाता का भी आरंभ करते हैं. इसको लेकर चारों तरफ तैयारियां पूरी कर ली गई है. जबकि पर्व को लेकर बाजार में खासकर पूजा की सामग्री को लेकर शनिवार को लोगों की भारी भीड़ रही. हर तरफ भगवान श्री राम और हनुमान के झंडे की बिक्री खूब हुई है. घर पर ध्वजारोहण को लेकर भी लोग शनिवार को बाजार में खरीदारी करते दिखे. जबकि राम नवमी के अवसर पर पूजा सामग्रियों की खरीदारी को लेकर भी लोगों की बाजार में भारी भीड़ रही. राम नवमी के अवसर पर घर पर तथा सभी राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर में मैं भी नया ध्वजारोहण किया जायेगा. जिसकी तयारी देर शाम तक चलती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है