कोढ़ा प्रखंड के नगर पंचायत में बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. वार्ड संख्या सात महादलित टोला में लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से बारिश का पानी उनके घरों में घुस गया है. बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है. लोगों को भोजन के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वर्षों से वार्ड में जलनिकासी की समस्या बनी हुई है. नगर पंचायत द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. हर साल बरसात में यहां के लोग इसी तरह जलजमाव से जूझते हैं. मिथिलेश पासवान ने बताया, हर चुनाव में नेता वादा करते हैं कि समस्या का समाधान होगा. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब तो बरसात होते ही डर लगने लगता है कि घर में कब पानी घुस जायेगा. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से अविलंब जलनिकासी की व्यवस्था कराने व स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है. ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस संकट से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

