9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में बारिश से बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर तालाब जैसा नजारा

कटिहार में बारिश से बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर तालाब जैसा नजारा

– वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य पानी भरने से रूका कटिहार प्रखंड क्षेत्र में जहां एक ओर बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रहा है तो, वहीं दूसरी ओर मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश ने शहरवासियों की परेशानियां को और बढ़ा दी. सुबह से हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. जिससे हालात तालाब जैसा हो गया है. बारिश का पानी नालियों से निकलकर मुख्य सड़कों और गलियों में भर गया. आवागमन में भारी दिक्कत आने लगी. शहर का शिव मंदिर चौक से अड़गड़ा चौक, विनोदपुर, न्यू मार्केट रोड, पानी टंकी चौक, दुर्गा स्थान चौक समेत कई प्रमुख मार्ग जलजमाव हो गया है. कई गली-कूचों में भी पानी भर जाने से स्थानीय लोग परेशान दिखे. कुछ सड़कों पर जलनिकासी व्यवस्था थोड़ी बेहतर रहने से कुछ घंटों में पानी निकल गया. कई सड़कों में जलजमाव देर शाम तक बना रहा. सड़क पर भरे पानी के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ा. पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा. मौसम में आये इस बदलाव ने हालांकि लोगों को राहत भी दी. पिछले दो-तीन दिनों से जारी उमस और भीषण गर्मी से शहरवासियों को निजात मिली. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो हाल के दिनों की तुलना में काफी अच्छा रहा. शहर के कई सड़को में जलजमाव की समस्या बरसों से चली आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने के बिना हर बारिश में यही समस्या दोहराई रही है. बारिश के कारण बाजारों में भी भीड़ कम रही और दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. बारिश से जलजमाव, ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य ठप कटिहार शहर में मंगलवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया. दूसरी ओर शहर में चल रहे ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य पर भी ब्रेक लगा दिया. तेज बारिश के बाद ड्रेनेज के लिए बनाये गये गड्ढे में पानी भर गया. जिससे निर्माण स्थल पूरी तरह जलमग्न हो गया. शिव मंदिर चौक से आगरा चौक, ड्रेनेज निर्माण कार्य में जुटी सामग्री भी पानी में डूब गयी. मजदूरों को काम रोकना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण पहले से ही जलजमाव की समस्या झेल रहे शहर में नई परियोजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. ड्रेनेज सिस्टम का कार्य कर रहे अधिकारियों का कहना है कि पानी कम होते ही कार्य दोबारा शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel