7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेन कर रही परिचालित

गर्मी मौसम के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सक्रिय रूप से स्पेशल ट्रेनों की एक शृंखला का परिचालन कर रहा है.

यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर बढ़ायी जायेगी समर स्पेशल ट्रेन कटिहार. गर्मी मौसम के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सक्रिय रूप से स्पेशल ट्रेनों की एक शृंखला का परिचालन कर रहा है. हुबली-कटिहार, कटिहार-अमृतसर, एसएमवीटी बेंगलुरु- नारंगी, डिब्रूगढ़-कोलकाता, एसएसएस, सिलचर-कोलकाता, गुवाहाटी-श्री गंगानगर, न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या छावनी, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु और आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सहित प्रमुख मार्गों के बीच विशेष सेवाएं प्रदान की गयी हैं. अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह-जागीरोड, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नारंगी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी के बीच भी चल रही है. आरपीएफ भी रहेगी मुस्तैद गर्मी के मौसम में भीड़-भाड़ के बीच व्यवस्था बनाये रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रूप से आरपीएफ को तैनात किया है. रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे के वाणिज्यिक कर्मचारियों को सक्रिय रूप से तैनात किया गया है. यात्रियों के प्रवाह को प्रभावी ढंग से प्रबंध करने व आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है. बढ़ती मांग को लेकर और भी चलायी जा सकती समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एनएफ रेलवे भविष्य में और अधिक समर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है. इस सकारात्मक दृष्टिकोण का उद्देश्य यात्रियों की ज़रुरतों को पूरा करना और व्यस्त यात्रा अवधि के दौरान अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना है. कहते हैं अधिकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर आगे भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel