– कटिहार मंडल में तेज सेवा व बेहतर समयपाबंद के लिए नये समय सारिणी पर चलेगी ट्रेन कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में सुधार और बेहतर समय पर ट्रेन परिचालन को लेकर चयनित स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. संशोधित समय-सारिणी विभिन्न चरणों में 5 जून से एक ट्रेन, 6 जून से दो ट्रेनों और 7 जून से शेष 11 ट्रेनों के लिए लागू की जायेगी. पांच व छह जून को तीन ट्रेन प्रभावी 5 जून से ट्रेन संख्या 13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस कटिहार सहित कई स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन अब कटिहार समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा सहित अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के बदलाव किए गए हैं, जिनके समय में मौजूदा समय-सारणी की तुलना में लगभग 8 से 15 मिनट पहले की गई है.6 जून से ट्रेन संख्या 13159 कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15961 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13159 के समय-सारणी से 10 मिनट पहले ठहराव होगा. 7 जून से 11 ट्रेन प्रभावी जबकि 7 जून से शेष 11 ट्रेनें 7 जून से नई समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. ट्रेन संख्या 15721 दीघा – न्यू जलपाईगुड़ी पहाड़िया एक्सप्रेस अब बारसोई में 05:15 बजे पहुंचेगी और 05:17 बजे रवाना होगी. किशनगंज में, संशोधित आगमन और प्रस्थान समय क्रमशः 06:10 बजे और 06:12 बजे होगा. ट्रेन संख्या 12343 (सियालदह-हल्दीबाड़ी) दार्जिलिंग मेल किशनगंज 06:15 बजे पहुंचेगी और 06:17 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 07:50 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बजारे एक्सप्रेस का एकलाखी, समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों पर भी समय-सारणी में संशोधन किया गया है. निम्नलिखित ट्रेनों के संबंधित स्टेशनों पर भी समय संशोधित किया गया है. ट्रेन संख्या 13147 सियालदह-बामनहाट उत्तरबंग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13149 सियालदह-अलीपुरद्वार कंचनकन्या एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15724 सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657 दिल्ली – कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन संख्या 15959 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12041 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13148 बामनहाट-सियालदह शामिल है. उदाहरण स्वरूप ट्रेन संख्या 15724 सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सालमारी 22:08 बजे पहुंचेगी और 22:10 बजे प्रस्थान करेगी पूर्व में 22:30 बजे और 22:32 बजे और ट्रेन संख्या 13145 कोलकाता – राधिकापुर एक्सप्रेस अब बारसोई से 04:23 बजे के बजाय 04:13 बजे रवाना होगी. कहते हैं अधिकारी 7 जून से कटिहार मंडल में चलने वाली इन ट्रेनों की गति 8 से 45 मिनट तक पहले की गई है, जिससे समय की पाबंदी में सुधार होने के साथ-साथ यात्रियों के लिए कुल यात्रा समय में बचत भी होगा. निरंतर बुनियादी संरचना में सुधार के साथ, एनएफ रेलवे ने ट्रेन की गति और परिचालन दक्षता में वृद्धि की है. जिससे यात्रियों के लिए अधिक तेज, सुरक्षित और समयपाबंद पर यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन की स्थिति और समय-सारिणी की जांच कर लें. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है