बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत शीतलमनी पंचायत के चांदपुर गांव में कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने राहुल गांधी का 55वां जन्मदिवस आदिवासी बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर आदिवासी बच्चों के बीच शिक्षासामग्री और नाश्ता वितरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गांव के बच्चों के बीच दो-दो कॉपियां, पेन, पेंसिल और नाश्ते का पैकेट बांटा गया. मौके पर आफताब कंचन ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक नेता नहीं, बल्कि देश के युवाओं और गरीबों की आवाज हैं. उनका जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

