कटिहार. 23 अगस्त को मताधिकार यात्रा के तहत लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कटिहार में रहेंगे. उनकी यात्रा की तैयारी को लेकर नेता विपक्ष के मुख्य सुरक्षा सलाहकार के बी बैजू बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम, कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुशांत मिश्रा, महेंद्रन कुमार, आशीष, मुकेश मधेपुरिया, राजेश मिश्रा ने कटिहार जिला के कुरसेला स्थित सीमा से लेकर कटिहार तक जायजा लिया. बरारी, कोढा सीमा डूमर चौक पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूनम पासवान ने राहुल गांधी के आगमन को लेकर आये टीम का बुके फूल माला देकर स्वागत किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुशांत मिश्रा ने बताया कि नेता विपक्ष राहुल गांधी लोगों के हक हकूक अधिकार के लिए आज लड़ाई लड़ रहे हैं. कई प्रदेशों में चुनाव में वोट चोरी के बाद अब बिहार में एसआईआर के तहत वोट चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है. 23 अगस्त को मोदी सरकार के विरुद्ध जनाक्रोश सड़क पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, बल्कि संवैधानिक लड़ाई है. उन्होंने 23 को अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस पूरे यात्रा में शामिल होने की अपील की. मौके पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय, कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव, फलका प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजिद आली, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ महासचिव राकेश यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव, अभय सिंह कुशवाहा, आईटी सेल जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान, क्रीड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनी पासवान, जिला महासचिव मसरुर आलम, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद इश्तियाक आलम, पूर्व समिति सदस्य समसुल, कोढा विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष गौरव गब्बर, मुरारी दास, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे, इमाम, विवेक यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

