30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा में पंचायत भवन निर्माण रोके जाने पर किया विरोध प्रदर्शन

बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू हुआ है, लेकिन अब तक केवल लिंटर तक कार्य हुआ है.

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू हुआ है, लेकिन अब तक केवल लिंटर तक कार्य हुआ है. विगत दो वर्षों से पूर्ण रूप से निर्माण कार्य रोक दिये जाने पर ग्रामीण जुनेद अशरफी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए संवेदक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. निर्माण कार्य रोके जाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि शीघ्र कार्य शुरू नहीं होता है तो ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे. लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा की संवेदक यूएस इन्टरप्राइजेज के द्वारा काम शुरू किया गया था. कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगा. ग्रामीणों को कभी भी योजना का स्टीमेट नहीं दिखाया गया है. पंचायत सरकार भवन के सामने मिट्टी डालनी थी. लेकिन मिट्टी भी नहीं डाला गया है. विगत दो वर्षों से काम पूर्ण रूप से ठप है. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए उप विकास आयुक्त से इस की जांच कर संवेदक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया की कार्य समाप्ति की तिथि के इतने दिन बाद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया. इस अवसर पर जुनेद अशरफी, अनसार आलम, अलाउद्दीन, कमरूद्दीन, मोहसीन, बशीरूददीन, अब्दुल रउफ, अफसर, कैशर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel