कटिहार आदिवासी समाज को लेकर धर्मांतरण को लेकर मारपीट की घटना व उनसे उपजे राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बाद सोमवार को जन जाति सुरक्षा मंच के बैनर तले कई आदिवासी समाज के लोगों ने . धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज ने एक स्वर में कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. आरोप लगाया कि कुछ विशेष धर्म से जुड़े अनुयाई द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले भोले-भाले आदिवासी समाज के लोगों को पैसे व अन्य सुविधा का लालच देकर उनको धर्मान्तरण कराया जा रहा है. उनके द्वारा अपने अनुयाइयो के जरिये आदिवासी समाज के लोगों को हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करके उन्हें भड़काते है. वे लोग हमारे सनातन धर्म को मानने वाले हिन्दू समाज के अंग अदिवासी भाई बहनों व गरीब तबके को अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण करने को प्रेरित करते हैं. आदिवासी समाज के लोगों ने कटिहार में कुछ आदिवासी लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सभी इन सभी खेल को रचने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. धरना पर बैठे आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि पिछले 10 अगस्त को कटिहार शहर के टीवी टावर, डुमरी खाल मुहल्ले के वार्ड नं-01 में सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों को इकट्ठा करके बड़े पैमाने पर प्रथना के नाम पर धर्मान्तरण कराया जा रहा था. मौके पर मंच के एक सिस्टम मंडल ने धर्मांतरण के विरोध में इसे अबिलंब बंद किया जाय. इसको लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला पदाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

