स्पेशल टीम ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम बरारी विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी शनिवार की दोपहर 12 बजे भगवती मंदिर मेला मैदान बरारी हाट में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर आलम के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता दिनरात एक किये हुए है. हेलिपेड से मंच तक कड़ी सुरक्षा के बीच जनसभा को संबोधित करेंगी. उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव व प्रत्याशी तौकीर आलम व महागठबंधन नेता व अध्यक्ष ने दी. प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसी ने जनसभा स्थल का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

