12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200 महादलित परिवार नल जल योजना से वंचित, आक्रोश

200 महादलित परिवार नल जल योजना से वंचित, आक्रोश

आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के जोकर पंचायत के गोपालपुर गांव में 200 से अधिक महादलित परिवार के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आक्रोश प्रकट किया. महादलित समाज के लोगों ने आजमनगर-बागछल्ला मुख्य सड़क को जामकर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जहां लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना से महादलित समाज के लोगों को वंचित रखा गया है. जल सप्लाई तथा स्वच्छ जल की सुविधा हर नागरिक का मूल अधिकार है. दुर्भाग्य से गोपालपुर गांव में महादलित समुदाय के लोग इससे वंचित हैं. उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पाने के कारण वे अनेकों स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं. जिला व पंचायत स्तर के अधिकारी अक्सर इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं. जब महादलित समुदाय के लोग स्वच्छ जल कि मांग अधिकारियों से करते हैं. इस तरह से सरकारी उदासीनता व अनदेखी सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है. यह उनके अधिकारों का हनन माना जाना जा सकता है. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जल आपूर्ति के नाम पर लगातार खानापूर्ति किया जाता रहा है. अधिकारियों द्वारा कागजों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नल जल योजना को सफल तो बता रहे हैं. निरीक्षण और नियमित निगरानी से कोसों दूर हैं. नल जल योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच सके. खासकर महादलित समाज के लोगों तक इसके लिए लगातार सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है. अधिकारियों की उदासीनता के कारण महादलित समाज के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में रंजीत प्रसाद मंडल, रामजी केसरी, कालो देवी, राजेश ऋषि, खोड़ी ऋषि, चलीतर ऋषि, लता देवी, मालो ऋषि, जोतिष ऋषि, खेतिष ऋषि, संतलाल ऋषि, करण ऋषि, जय कुमार, नरेश कुमार, श्याम कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel