अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पहाड़पुर बांध से बैरिया पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल का निर्माण कराया गया है. इस पुल का एप्रोच को अब तक पक्कीकारण नहीं किया है. पुल के एप्रोच से सटे बीचों-बीच बिजली का खंभा है. इसे अब तक हटाया नहीं गया है. आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. एप्रोच के बीचों-बीच बिजली के खंभे के तार में करंट दौड़ रही है. नवनिर्वाचित पुल के एप्रोच के बीच स्थित बिजली का खंभा में दौड़ रही करंट बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. आनेजाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण करीम, इस्तेखार, हसन, विक्रम कुमार, सावन कुमार, नजीबुल आलम, शेख जलील इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. उपरोक्त ग्रामीणों ने पुल व एप्रोच के बीच से बिजली का खंभा हटाने एवं एप्रोच को दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

