अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के बगुलागढ़ गांव से मारपीट की घटना में शामिल दो नामजद अभ्युक्तिों को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि बगुलागढ़ गांव के बबनी देवी ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अमदाबाद थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल नीतीश मंडल व लखन मंडल को छापेमारी कर उसके घर से अनुसंधानकर्ता एसआई उमेश कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर एसआई उमेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

