– 14 से 18 दिसंबर तक चलेगा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान कटिहार जिले में 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के अनुमानित 6.46 लाख बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हो गयी है. पोलियो टीकाकरण के लिए आवश्यक टीम भी निर्धारित कर ली गयी है. सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशिक्षण का दौर भी जारी है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार ने बताया कि 14 दिसंबर से चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारी हो चुकी है. जिले में अनुमानित 684429 घरों के 646353 बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले में 2028 टोटल टीम बनाये गये हैं. जिसमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए होम टू होम टीम 1722, ट्रांजिट टीम के रूप में 217, मोबाइल टीम के रूप में 23, एक दलकर्मी के रूप में 66 लोगों की टीम बनाई गई है. इसके निरीक्षण के लिए कुल 659 सुपरवाइजर बनाये गए हैं. लक्ष्य बस एक ही है कि लक्षित बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जाय. शत प्रतिशत पोलियो खुराक पिलाने का है लक्ष्य प्रभारी डीइओ ने बताया कि सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गयी है. जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे. पोलियो अभियान के लिए बनायी गयी टीम द्वारा 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके बाद भी अगर कोई बच्चा पोलियो टीकाकरण से वंचित रह जाता है तो उसके दूसरे दिन टीम बी द्वारा छूटे हुए सभी बच्चों को 20 दिसंबर को भी खुराक पिलाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

