कटिहार. पूर्णिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूर्णिया महिला कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता 2025 में बेहतर प्रदर्शन कर लौटे डीएस कॉलेज, कटिहार के विजेता प्रतिभागियों काे डीएस कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार ने प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया. प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार ने प्रतिभागियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना कर कहा कि छात्र अपने पुरुषार्थ व अनुशासन से न केवल महाविद्यालय, बल्कि जिले और विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन करें. प्रतियोगिता में शिवम कुमार, अभिषेक कुमार भगत, शुभम कुमार ने भाग लिया था. पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में अभिषेक कुमार भगत ने प्रथम स्थान व शुभम् कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है, जबकि पुरुष समूह प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज ने द्वितीय स्थान अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में सफल रहे. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉलेज में खेलकूद की बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, ललित कला एवं व्यक्तित्व निर्माण जैसे विविध आयामों में छात्रों को समान अवसर उपलब्ध कराये जाते रहेंगे. इस अवसर पर शिक्षकों में प्रो मदन कुमार झा, डॉ स्वामी नंदन, डॉ जीतेंद्र वर्मा, डॉ आशीष कुमार के अलावा प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, पुस्तकालयाध्यक्ष शंभू कुमार भी शामिल थे. महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ स्वामी नंदन ने प्रतिभागियों का परिचय कराया. बताया कि छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई जटिल आसनों का सटीक प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी. शिक्षकों ने छात्रों की योग के प्रति बढ़ती रुचि की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

