अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से चौकिया पहाड़पुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क का ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता मनीष चंद्रा ने शुक्रवार को जांच किया. अमदाबाद मुख्यालय स्थित बाजार से भाया भरत टोला होते हुए चौकिया पहाड़पुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 965.194 लाख की लागत राशि से 9.300 किमी लंबी सड़क का निर्माण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था. इस सड़क में कई हाई लेवल एवं बाॅक्स पुलिया का निर्माण कार्य जारी है. सड़क में काली करण एवं पीसीसी ढलाई किया गया है. शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल मनिहारी के जेई मनीष चंद्रा ने विभागीय अन्य अधिकारियों के साथ सड़क की जांच की. जांच के दौरान कालीकरण सड़क की कटाई कर मटेरियल निकालकर अलग-अलग कर उसकी गुणवत्ता की जांच की जा रही थी. ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी के जेई ने कहा, सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. बाढ़ के कारण कुछ स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. इस सड़क में कालीकरण एवं पीसीसी ढलाई का निर्माण कार्य कराया गया है. एजेंसी अनुरक्षण के तहत इसकी मरम्मती कार्य करा रहा है. एजेंसी के नीरज कुमार, स्थानीय राजू शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

