कोढ़ा. सावन महीना इस बार 14 जुलाई से शुरुआत होगी. सावन का पहला सोमवार भी इसी दिन पड़ रहा है. इसको लेकर कोढ़ा प्रखंड, थाना परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सफाई व सजावट का कार्य तेजी से किया जा रहा है. सावन को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस दौरान विशेषकर सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ती है. कोढ़ा थाना परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई, रंग-रोगन व जलाभिषेक की व्यवस्थाएं की जा रही है. मंदिरों के प्रांगण की सफाई, नालियों की सफाई, जल की व्यवस्था, शिवलिंग के आसपास की विशेष सजावट, फूलों व रोशनी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार और पूजा पंक्तियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कोढ़ा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिवालयों जैसे कि महेशपुर, गेड़ाबाड़ी, पवई, दादपुर और अन्य गांवों के मंदिरों में भी स्थानीय समिति और ग्रामीणों के सहयोग से बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार सोमवारी पर विशेष भीड़ की संभावना है. इसलिए प्रशासनिक सहयोग व स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग भी उठाई जा रही है. पूजा समिति के सदस्य लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. स्वेच्छा से श्रमदान भी कर रहे हैं. सावन मास में हर सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जुटते हैं. इसलिए यह तैयारी केवल धार्मिक भावना का नहीं, बल्कि सामुदायिक व्यवस्था और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

