22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में गर्भवती को पीटा, गर्भस्थ शिशु की मौत

आपसी विवाद में गर्भवती को पीटा, गर्भस्थ शिशु की मौत

कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के इमामनगर में आपसी विवाद में पड़ोसियों ने नौ माह की गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. जिसमें महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी. घटना बाबत पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया. लेकिन आरोपितों पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता नुजहत बानो की पुत्री ने बताया कि वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी. पड़ोसी जसीम को शक हुआ कि वह उसी को अपशब्द कह रही है. इसी गलतफहमी में जसीम ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर वह अपने परिजन नसीम, नफीसा खातून और जहाला खातून के साथ घर में घुस आया और मारपीट करने लगा. शोर-शराबा सुनकर पीड़िता की मां, जो 9 माह की गर्भवती थी. बीच-बचाव करने पहुंची. आरोपितों ने उसे भी पीट दिया. मारपीट में महिला के पेट पर गंभीर चोट लगी. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल लाया गया. जांच में पता चला कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी है. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर मृत शिशु को निकालकर महिला की जान बचायी. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि इस घटना को लेकर आजमनगर थाना में लिखित शिकायत की. लेकिन पीड़िता का आरोप है कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel