कटिहार बरारी विधानसभा के सुजापुर हाई स्कूल मैदान में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जनसभा 21 अगस्त के पूर्वाहन 11:00 बजे होनी तय हुई. उनकी सभा की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष हाजी मंसूर आलम की अध्यक्षता में सुजापुर हाई स्कूल मैदान में बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि प्रशांत किशोर की सभा में बड़े पैमाने पर लोग शिरकत करेंगे. इसको लेकर व्याप्क स्तर पर तैयारी की जा रही है. भव्य व विशाल डेंट, मंच आदि बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बरारी विधानसभा क्षेत्र बरारी, कुरसेला, समेली प्रखंडों से अधिक से अधिक लोगों तक प्रशांत किशोर के आगमन की जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया. बैइक में कहा गया कि सभी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में जुट जायें. समय कम है बेहतर ढंग से तैयारी कर उनके कार्यक्रम को सफल बनाना है. बैठक में मुख्य रूप से मनिहारी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी सह राज्य कोर कमेटी सदस्य निशिकांत मंडल, जिला महिला अध्यक्ष सैयदा नुजहत मंजूर, युवा अध्यक्ष सोनू सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदन झा, कटिहार विधानसभा के संभावित उम्मीदवार डॉ गौतम, नितेश कुमार रजक, शारिक अहमद खान, परवेज आलम, विश्वजीत भारती, प्रीतम, कल्याण मित्र, रतनराज, सत्यनारायण अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

