– हाल, कटिहार-कंधरपेली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में 5000 से अधिक गड्ढे कटिहार भले ही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का दावा किया जाता है. पर अभी भी कई ऐसे महत्वपूर्ण सड़क है, जो न केवल जर्जर स्थिति में है. बल्कि गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इसी तरह का एक महत्वपूर्ण सड़क कटिहार जिला मुख्यालय के कल्याण चौक पेट्रोल पंप के सामने से निकली है. यह पक्की सड़क गरभेली, धुस्मर, खैरा, रतनपुरा, डंडखोरा होते हुए वाया कंधरपेली दुर्गागंज कदवा तक जाती है. कदवा में यह सड़क बारसोई-बलरामपुर जाने वाली सड़क में मिल जाती है. करीब 22 किलोमीटर की यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है. पर वर्तमान में यह सड़क जर्जर हो चुकी है व गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. साथ ही पिछले छह माह से इस सड़क पर भारी वाहन यथा बड़े बड़े ट्रक, हाईवा, जेसीबी, मिक्चर मशीन वाली वाहन सहित अन्य तरह के वाहनों की आवाजाही हो रही है. इस तरह के सैंकड़ों वाहन दिन रात इस सड़क पर दौड़ती है. उल्लेखनीय है कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य प्रमंडल बारसोई एवं कटिहार की देखरेख में हुई है. कटिहार शहर से खैरा संथाली मोड़ तक का सड़क ग्रामीण कार्य प्रमंडल कटिहार की देखरेख में है. जबकि खैरा गांव से कंधरपेली तक करीब 14-15 किलोमीटर की यह सड़क ग्रामीण कार्य प्रमंडल बारसोई की निगरानी में है. अभी करीब तीन चार महीना पूर्व ही इस सड़क की मरम्मती हुई थी. अगर पूरे सड़क का जायजा ले तो अभी इस सड़क में 5000 से अधिक गड्ढे मिल जायेंगे. कटिहार शहर कल्याण चौक से कंधरपेली तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है. गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है. इसका आकलन करना भी मुश्किल हो जाता है. अब तो लोग एवं वाहन चालक इस तरह का सड़क को देखते हुए यह गाना गुनगुनाने लगता है कि ए भाई जरा देख के चलो.. आगे भी नहीं पीछे भी. दरअसल कदवा, डंडखोरा प्रखंड के लोगों के लिए जिला मुख्यालय जाने का यह मुख्य सड़क है. सड़क की मरम्मती या जीर्णोद्धार नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है तथा आने वाले दिनों में आंदोलन की तैयारी में जुटे है. मरीजों को होती है अत्यधिक परेशानी फोटो 12 कैप्शन- शांता देवी स्थानीय निवासी शांता देवी कहती है कि यह सड़क दो प्रखंड एवं कटिहार जिला मुख्यालय को जोड़ती है. सबसे अधिक परेशानी महिला डिलीवरी के समय होती है. रात्रि में कोई सवारी जाने को तैयारी नहीं होता है. जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय कदवा व डंडखोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महिलाओं व अन्य गंभीर मरीजों को कटिहार रेफर किया जाता है. वहां ले जाने व कटिहार से लाने में परेशानी होती है. गड्ढे में तब्दील हो गयी है सड़क फोटो 13 कैप्शन- विकास कुमार सिंह डंडखोरा निवासी व पूर्व उप मुखिया विकास कुमार सिंह ने कहा कि कंधरपेली-डंडखोरा होते हुए कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाले सड़क के गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से गुजारना टेढ़ी खीर है. द्वाशय, भमरैली, डंडखोरा, विकासनगर, दुर्गास्थान, रतनपुरा, खैरा गांव के लोगों को मुख्य सड़क होने के कारण दिनभर दोपहिया, चार पहिया वाहन से लोगों की आवाजाही इस होकर होती है. पिछले कुछ माह से भारी वाहनों की आवाजाही अधिक हो गयी है. इस सड़क के जर्जर रहने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है. उदासीनता का शिकार है सड़क फोटो 14 कैप्शन- ललन कुमार मंडल स्थानीय किसान ललन कुमार मंडल ने कहा कि किसान को बाजार तक अपनी अनाज को पहुंचाने में काफी कठिनाई का सामना पड़ता है क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए यह सड़क लाइफ लाइन के रूप में माना जाता है. सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने की वजह से एंबुलेंस व अन्य बीमार लोगों को भी जाने में कठिनाई होती है. इस मुख्य सड़क की दुर्दशा को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है. इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधि व जिला प्रशासन भी उदासीन है. कहते हैं अधिकारी इस संदर्भ में ग्रामीण कार्य प्रमंडल बारसोई के सहायक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि संबंधित सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. वह खुद भी निरीक्षण किये है. साथ ही शिकायत भी मिली है. रेलवे का काम कई जगहों पर चल रहा है. जिससे इसी सड़क से बड़े बड़े भारी वाहनों की आवजाही होती है. जिससे सड़क को काफी नुकसान हुआ है. एक-दो दिन में मरम्मति का कार्य शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है