– खबर छपने के साथ ही कार्य हुआ शुरू कटिहार समाहरणालय के ठीक सामने बने इंदिरा पार्क की बदहाली को लेकर पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए इंदिरा पार्क की चारदिवारी घेराव और पार्क के मेन गेट बनाने का कार्य शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार विधायक फंड से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन इस निर्माण कार्य में भी कई अनियमित सामने आ रही हैं. दरअसल चारदिवारी के घेराव को लेकर जो दीवार बनाई जा रही है वह दीवार पुरानी दीवार को ही तोड़कर उनसे निकलने वाले ईंट को फिर से साफ कर उसी पुराने ईंट को जोड़ा जा रहा है जबकि, यह निर्माण कार्य जीर्णोद्धार का है या मरमती का इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे यह साफ हो सके कि यह कार्य कितनी राशि का और यह कार्य पार्क के जिर्णोद्धार के रूप में हो रहा है या मरमती के रूप में हो रहा है. हालांकि कार्य किसी भी योजना और किसी भी मद के जरिए हो रहा हो लेकिन वर्षों से बदहाल अवस्था में यह इंदिरा पार्क में चल रहा कार्य कितनी मजबूती और कितना विकसित हो सकेगा यह एक बड़ा सवाल है. स्थानीय लोगों की माने तो यदि पार्क में चार दीवारी निर्माण और मेंन गेट बनाने का कार्य किया जा रहा है तो इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. क्योंकि यह इंदिरा पार्क हमारे पहली महिला प्रधानमंत्री के नाम पर है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि इस धरोहर को ज्यादा से ज्यादा विकसित करें. इसमें ऐसे संसाधन मनोरंजन के वस्तु को स्थापित करें. जिससे पार्क की शोभा को चार चांद लगे. चूंकि जिला समाहरणालय के ठीक सामने बना यह पार्क कोई हृदयस्थली से कम नहीं है. जहां सबकी नजर हमेशा बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

