कटिहार विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, औद्योगिक क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के मरम्मति व लाइन का रख-रखाव/संरक्षण का कार्य किया जाना है. जिसके कारण मंगलवार को शहर के इंडस्ट्रियल सब स्टेशन सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें दुर्गास्थान, न्यू मार्केट रोड, अनाथालय रोड, अमला टोला, गर्ल्स स्कूल रोड, बाटा चौक, मंगल बाजार, कुलीपाड़ा, संग्राम चौक, लाल कोठी, ड्राइवर टोला, एमजी रोड, पानी टंकी चौक, दौलत राम चौक, महमूद चौक, डीएस कॉलेज रोड, प्रभात नगर, रामपारा, केबी झा कॉलेज, भगवान चौक, सन ऑफ इंडिया क्लब, कॉलोनी नंबर दो, सलामत नगर लाल कोठी इंडस्ट्रियल विद्युत उपकेंद्र के अधीन सभी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यदि मौसम में खराबी रही तो इस कार्य को अगले दिन अंजाम दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

