कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में मनसाही पुलिस ने पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में आरोपित के घर से अपहृत नाबालिग को बरामद किया है. एसआइ श्रवण कुमार दास, एसआइ अमरुल इस्लाम खान ने सकुशल बरामद कर लिया. मामले को लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इसी दौरान मनसाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 173/ 25 दर्ज करते हुए कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जाबाड़ी बाजार से आरोपित राकेश कुमार उरांव को गिरफ्तार किया तथा नाबालिग को बरामद कर लिया है. घटना को लेकर नाबालिग के पिता ने पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जाबाड़ी निवासी राजेश उरांव, अजय उरांव, विजय उरांव, पुनवा उरांव एवं रीना देवी के खिलाफ मनसाही थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

