कोढ़ा 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कोढ़ा थाना व कोलासी पुलिस शिविर परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बाल श्रम के उन्मूलन की शपथ ली. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल श्रम के खिलाफ समाज को जागरूक करने एवं बच्चों को शिक्षा और अधिकार दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी. कार्यक्रम में अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई मन्नू ओझा, कोलासी पुलिस शिविर अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए एक कलंक है. इसे समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न सिर्फ बाल श्रम को रोकने का प्रयास करेंगे. बल्कि समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

