कोढ़ा एसपी के निर्देशानुसार कोलासी सिविल थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली. कोलासी सिविल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गयी. हेलमेट का उपयोग, वाहन के वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग जैसी गंभीर यातायात नियम उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया गया. चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट व वैध कागजात के पकड़ा गया. जिनके विरुद्ध मौके पर चालान की कार्रवाई की गयी. कुछ वाहनों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना में जब्त भी किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों में कमी लाना है. साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

